Noida: दिगंबर जैन मंदिर के लिए जमीन की मांग एकजुट हुआ जैन समाज

Noida: जैन समाज में पूजा पाठ करने के बाद भोजन करने की परंपरा है। इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर मंदिरों का निर्माण किया जाता है यही कारण है कि नोएडा में सेक्टर 93बी में अब जैन समाज मंदिर बनाने को प्राधिकरण से जमीन आवंटित करने के लिए गुहार लगा रहा है। हालांकि यहां मंदिर के लिए आरक्षित की गई जमीन के लिए हल्दीराम ने आवंटन के लिए प्राधिकरण में अर्जी दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह एक सामाजिक कार्य इस तरह के कार्यों में कंपनी को जमीन नहीं देनी चाहिए और ना ही कंपनी को जमीन मांगनी चाहिए। स्थानीय निवासी सुनील जैन कहते हैं कि सेक्टर में करीब 30-35 से ज्यादा जैन फैमिली रहती हैं। जिन्होंने चंदा करके भूखंड खरीदने के लिए प्राधिकरण में आवेदन किया है, लेकिन अब पता चला है कि इस भूखंड के लिए हल्दीराम चैरिटेबल सोसायटी ने भी इस भूखंड को खरीदने के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़े: Amity University: मम्मी मैं तुम्हारी जैसी बहादुर नहीं, लिखा और फंदे पर झूल गई

Noida: उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक कार्य है इसमें कंपनी को भूखंड आवंटित करने की बजाय स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई संस्था को भूखंड आवंटित किया जाना चाहिए। हो सकता है कि कंपनी स्थानीय लोगों से अधिक पैसा दे लेकिन धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चााहिए। स्थानीय लोगों में हल्दीराम के इस रवैया के प्रति रोष व्याप्त है। हालांकि वे लगातार प्राधिकरण अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि धार्मिक और सामाजिक कार्य के लिए मांगी गई जमीन उन्हें ही आवंटित की जाए। जिससे कि वह मंदिर बना सके। यहां रहने वाले जैन समाज परिवारों का कहना है कि उन्हें सेक्टर 50 और सेक्टर 27 में बने मंदिर दूर पड़ जाते हैं, क्योंकि सुबह सुबह खाने से पहले वह मंदिर जाते हैं। इसलिए यहां एक मंदिर बन जाएगा तो उनके लिए आसानी होगी। इतना ही नहीं जैन समाज के संत जब कहीं से आ रहे होते हैं, तो वह मंदिरों में रुकते हैं लेकिन यहां मंदिर ना होने के कारण उन्हें किसी की फैक्ट्री में रुकना पड़ता है।

यहां से शेयर करें