नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टः एटीसी की पहली मंजिल का काम

जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। एयरपोर्ट के लिए तैयार किए जा रहे 38 मीटर ऊंचे हवाई यातायात नियंत्रण टावर (एटीसी) की पहली मंजिल का काम लगभग पूरा होने की ओर अग्रसर है। यहां स्लैब डाल दी गई। टाटा प्रोजेक्ट्स कंपनी एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी बिल्डिंग और रनवे का काम एक साथ कर रही है।

यह भी पढ़े : अमूल ब्रांड का घी और मक्खन कर सकता है सेहत से खिलवाड़, जानें पूरा मामला

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी ने वर्ष 2024 में नोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान का लक्ष्य रखा है। एयरपोर्ट के पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में निर्माण होना है। जबकि एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी को लेकर भी अलग से काम चल रहा है। इसके अलावा दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इससे पता चलता है कि एयरपोर्ट का काम तेजी से हो रहा है।

यहां से शेयर करें