Noida Fraud Case: सीए और बैंक कर्मी निकले धोखेबाज, ऐसे लगा रहे थे चूना

Noida Fraud Case:एक कंपनी के नाम पर खाता खोलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंक कर्मियों ने लाखों का चूना लगा दिया। दोनों ही धोखेबाज निकले। इस मामले में कंपनी में काम करने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट, उसके पति पर आरोप लगा है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने सीए, उसके पति व अज्ञात बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-119 निवासी सुभाष चंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी एक फ्रोजन फ्रूट की कंपनी बैग और मोबाइल है। इस कंपनी के नाम से एक फर्जी खाता खोला गया और लाखों रुपये का हेरफेर किया गया।
आयकर के नोटिस के बाद चला पता
बता दें कि आयकर विभाग की तरफ से कंपनी के नाम नोटिस आया तब जाकर उन्हें इस खाते के बारे में पता चला। आरोप है कि कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपिका गर्ग ने अपने पति गौरव के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। इसमें लक्ष्मी विलास बैंक के कुछ कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरण में प्रोपर्टी ट्रांसफर कराना हो गया मंहगा, जानिए अब कितना लगेगा चार्ज, एनईए समेत कई संस्थनाएं विरोध में..

यहां से शेयर करें