1 min read

स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अस्पतालों में बढ़ती हिंसात्मक घटनाओं के विरोध में जागरूकता पदयात्रा

 

सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन, दिल्ली नोएडा शाखा के तत्वाधान में आज यानि 2 अक्टूबर को एक पदयात्रा का आयोजन चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वसुंधरा एन्क्लेव से नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए तक किया गया। इस पदयात्रा में दिल्ली व नोएडा के चिकित्सकों ने अति उत्साह से कदम से कदम मिलाकर एक मजबूत संदेश देने का सफल प्रयास किया। यह पदयात्रा इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के स्थापना दिवस की वर्षगांठ के समारोह में निकाली गई। गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुरनानी, सचिव डॉ. आशुतोष भारद्वाज व कोषाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सक्सैना ने मुख्य रूप से भाग लिया।

 

डा महेश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, इस पदयात्रा को निकालने का उद्देश्य समाज में हो रही। चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अस्पतालों में बढ़ती हिंसात्मक घटनाओं के विरोध में जागरूकता लाना है।
इस पदयात्रा पदयात्रा का विषय “सेव द सेवियर्स” है. जिसका अर्थ है रक्षाको (चिकत्सक) की रक्षा करो । डाक्टरों ने अपने हाथों में तरह तरह के नारों जैसेरू सेव द सेवियर्स (रक्षाको (चिकत्सक) की रक्षा
करो), सेव हैंड्स दैट हील यू (इलाज करने वाले हाथों को बचाओ), स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट डॉक्टर्स (डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा बंद करो), डोंट लेट व्हाइट कोट टर्न रेड (सफेद कोट को लाल न होने दें), की तख्ती के साथ पूरे जोश में पदयात्रा में भाग लिया। पदयात्रा में लगभग 343 डॉक्टरों ने भाग लिया और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।

यहां से शेयर करें