Noida: दिन निकलते ही एनकाउंटरः पुलिस पर की फायरिंग, भागे और…

Noida: बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। यही कारण है कि दिन निकलते ही नोएडा में एनकाउंटर हो रहे हैं। आज सुबह थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे पुलिस फोर्स के साथ छपरोली गोल चक्कर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वाजिदपुर पुश्ते की तरफ से आ रही बिना नंबर प्लेट बाइक सवार 2 लोगों को रूकने का इशारा किया गया जो कि पुलिस को देख कर पीछे मुड़ कर भागने लगे रेनबो फार्म हाउस से आगे एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा बाइक सवार 2 लोगों को घेरा गया, तो बाइक सवार डूब क्षेत्र की तरफ कच्चे रास्ते की तरफ मुड़ गए और फिसल कर बाइक गिर गई एवं दोनों बदमाश नीचे की तरफ भागने लगे व अपने को घिरा देखकर अपने हाथों में लिए तमंचों से जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया। इसी की जवाबी कार्यवाही में 1 अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान नितिन पुत्र सुशील निवासी रामनगर कालोनी अटौर थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष (घायल) के रूप में हुयी तथा कांबिंग के दौरान दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान मोहन उर्फ मोनू पुत्र स्व0 ब्रजपाल निवासी ककड़ीपुर थाना रमाला जिला बागपत उम्र 24 वर्ष के रूप में हुयी।
बदमाशों के कब्जे से मालबरामद
दोनो के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व एक संदिग्ध मोटर साइकिल व 5 मोबाइल बरामद। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

 

यह भी पढ़े : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर दिखा योगी फेक्टर, सीसामऊ से नसीम जीतीं, घोषणा का इंतजार

यहां से शेयर करें