Noida Crime: बाथरूम में मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता का शव, पति पर हत्या का आरोप
नोएडा। Noida Crime: थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के डी 40 सेक्टर-30 में रहने वाली सुप्रीम कोर्ट की एक महिला अधिवक्ता का शव रविवार को उसकी कोठी के बाथरूम संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। भाई द्वारा पुलिस को फोन करने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सेंट्रल लॉक तोड़कर पाया कि महिला अधिवक्ता कोठी के बाथरूम में मृत पड़ी हुई है। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तथा टीमों का गठन कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की तलाश की जा रही है। मृतक के भाई ने अपने जीजा पर हत्या की आशंका जताई है।
Noida Crime:
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के डी-40 सेक्टर-30 में एक कॉलर द्वारा थाना सेक्टर-20 को कॉल की गई की, उसकी बहन दो दिन से फोन नहीं उठा रही है। उक्त सूचना पर जब थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्मे प्रकाश शुक्ला पुलिस की टीम पहुंची तो उसका भाई वहां मौजूद था, भाई की मौजूदगी में पुलिस ने सेंट्रल लॉक तोड़कर कोठी में प्रवेश किया,तो वहां उसकी महिला अधिवक्ता बहन मृत अवस्था में बाथरूम में पड़ी हुई थी।
यह भी पढ़ें:- त्रिपुरा में जीत, नोएडा में जश्न, जानें क्या है कनेक्शन
मृतका के भाई ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बहन को बाथरूम में धक्का देकर उसका जीजा तो फरार नहीं हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी ने बताया कि मृतक रेणू सिंहा 61 वर्ष पत्नी नितिन सिंहा का पति मौके पर नहीं मिला, वही मृतक अधिवक्ता के भाई ने अपने जीजा पर हत्या की आशंका जताई है। घटनास्थल पर जहां पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे, वही फॉरेंसिक की टीम तथा डॉग स्क्वायड भी घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लग रही है।
Noida Crime:
अमेरिका में रहते हैं बच्चे
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतका महिला की पहचान रेणू सिन्हा के रूप में हुई है। रणूू सिन्हा की उम्र 61 साल है। उनके बच्चे अमेरिका में रहते हैं। मृतका के भाई को जीजा नितिन सिंह पर हत्या का शक है। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। नितिन सिंह की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।