Noida: नोएडा के सेक्टर-30 में चाइल्ड पीजीआई में संविदा पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने आज सुबह से धरना दे रहे है। स्टाफ पीजीआई के मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गया। उनका कहना है कि पिछले काफी समय वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन मिल रहा है मगर अब बढ़ाया नही गया। अब यह बर्दाश्त से बाहर है। मजबूर होकर उन्हें धरना देना पड़ रहा है। नर्सिंग स्टाफ के धरने से पीजीआई का काम भी प्रभावित हो रहा है।
नियमानुसार वेतन न बढ़ाने आ आरोप
स्टाफ ने मैनेजर पर छह साल से नियमानुसार वेतन न बढ़ाने का आरोप लगाया है। धरने की सूचना मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक व अन्य प्रबंधन अधिकारी स्टाफ से बात करने पहुंचे लेकिन वार्ता असफल रही। नर्सिंग स्टाफ का धरना अभी भी जारी है। स्टाफ नर्स अनुकूल शर्मा ने बताया कि छह साल पहले अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करीब 120 लोगों को संविदा पर तैनात किया गया था। इसमें प्रबंधन को नियमानुसार हर साल वेतन में बढ़ोतरी करनी थी। लेकिन प्रबंधन अधिकारियों ने अब तक किसी भी नर्सिंग स्टाफ का वेतन नहीं बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि लोग पिछले कुछ महीनों से वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आवेदन और ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है।
यह भी पढ़े : सीओ संभल अनुज चौधरी का विवादों से हमेशा रहा नाता, मारपीट के लिए चर्चाओं में रहे