नोएडा सेक्टर 56 में पानी और सीवर की समस्याओं अंबार लगा हुआ है। जनप्रतिनिधि से लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों किस समक्ष सेक्टरवासी एक बार नहीं बल्कि कई बार इस मुददे को उठा चुके हैं, लेकिन अब तक सालों बीत गए मगर समस्या जस की तस है। जिस कारण हाहाकार मचा हुआ है। सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी व सेक्टर के निवासियों ने आज प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया। चलिए बताते हैं कि इस व्यक्ति ने क्या क्या कहा

इस दौरान सेक्टरवासी पीयूष ने कहा कि सीवर लगातार ओवरफ्लो कर रहा है। जिसके चलते सेक्टर में रहने वाले लोगों को कई कई प्रकार की बीमारियां भी हो रही है और इससे वे काफ़ी परेशान है ।ओवरफ्लो करने का सबसे बड़ा कारण है खोड़ा कॉलोनी, क्योंकि खोड़ा कॉलोनी के लोगों ने नोएडा की सीवर लाइन में ही अपना मल मूत्र डालना शुरू कर दिया है। लगातार सेक्टर के लोग ही इसका ख़ामियाज़ा भुगत रहे हैं । वही एस्केप खुराना ने भी सीवर और पानी की समस्या को मुख्य बताया और कहा कि प्राधिकरण सीवर और पानी के बिल का पैसा पूरा लेता है। प्राधिकरण के पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं लेकिन पानी कब कटेगा इसकी कोई सूचना नहीं दी जाती। पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इसी बीच सेक्टर की रहने वाली सुनीता सिंह उठती है और कहती है कि समस्या बहुत तरह की है जैसे पानी आने का कोई समय निश्चित नहीं है बल्कि पानी काटना है इसका समय निर्धारित है।जितनी देर तक पानी आना चाहिए उतना भी पानी नहीं आ पा रहा है। सुबह पौने 9 बजे ही पीछे से पानी बंद कर दिया जाता है। शाम में भी यही हाल है, पानी नल से निकला हुआ कोई भी व्यक्ति सीधे नहीं पी सकता। 1900 से अधिक TDS मापा गया है।वही सेक्टर के कुछ अन्य लोग कहते हैं कि पिछले काफ़ी समय से ख़बरें आ रही है कि नोएडा प्राधिकरण गंगा जल सप्लाई कर रहा है लेकिन हमें तो पता नहीं कि गंगा जल कहाँ सप्लाई हो रहा है । सेक्टर में गंगाजल आज तक नहीं आया है।संजय अग्रवाल जी ब्लॉक में रहते हैं और कहते हैं कि मेरे घर के सामने ग्रीन बेल्ट है जिसके लिए प्राधिकरण ने अतिरिक्त चार्ज भी दिया मगर इस ग्रीन बेल्ट में हमेशा सीवर का पानी भरा रहता है। जिसके चलते बदबू ही बदबू रहती है। संजय शर्मा कहते हैं कि सेक्टर 56 में एक नया अस्पताल बनकर तैयार है। यहाँ अस्पताल बन जाएगा तो इसके लिए पानी और सीवर की व्यवस्था भी यही से होनी है। ऐसे में पानी और सीवर की समस्या का संकट और गहरा हो जाएगा। जितेंद्र कुमार ने बताया कि पानी के लिए कई बार प्राधिकरण में शिकायतें की गई है लेकिन दीपावली भाईदूज गोवर्धन और छठ जैसे त्योहार पर भी पानी की क़िल्लत से सेक्टरवासी से जूझते रहे हैं।

