नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानु का कुनबा लगातार बढता जा रहा है। नोएडा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक ग्राम अगाहपुर के शिव मंदिर में हुई। बैठक की अध्याक्षता इमरत सिंह व संचालन ओमप्रकाश गुर्जर ने किया । बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाऐं पहना कर नोएडा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संगठन का विस्तार किया गया। कई पदाधिकारियों का पदोन्नत किया गया।
बैठक में गत दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा चैधरी बीसी प्रधान को राष्ट्रीय महामंत्री व राजबीर मुखिया को नोएडा महानगर अध्याक्ष बनाए जाने पर फूल मलाओ से जोरदार स्वागत किया। रहीसुद्दीन को पदोन्नत करते हुए नोएडा महानगर उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र जाटव को सचिव युवा मोर्चा, ऋषि आवाना को संगठन मंत्री, अनिल प्रजापति को सचिव, देवराज जाटव को उपाध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़े : बेशर्म ठग! कैंसर पीड़ित से सवा करोड़ ठगे
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री चैधरी बीसी प्रधान ने कहा कि यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें सौंपी है। मैं आपकी और अध्यक्ष की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। हर एक साथियों ने पूरा सहयोग व संगठन को मजबूत कर हर लड़ाई मजबूती से लड़ने का वादा किया ।
राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि हमें पूर्ण उम्मीद है कि सभी नवनियुक्त पदोधिकारी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए संघटन को मजबूत करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय भी लिया की नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जल्द आन्दोलन की तैयारी की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक रामकेश चैधरी, नोएडा संयोजक प्रेमसिंह भाटी, कृष्णपाल नागर, सुभाष भाटी, महेश तंवर, मांगेराम शर्मा, सतप्रकाश अवाना,पवन खारी, बलराज बैसोया, परविन्द्र नेताजी,सतपाल सिंह, सोनू कश्यप, प्रवीन बैसोया भूपेन्द्र चैधरी , इत्यादि मौजूद रहे।