Noida Authority: प्राधिकरण किसानों में विवाद बरकरार, 11 नवंबर को करेंगे उग्र प्रदर्शन
1 min read

Noida Authority: प्राधिकरण किसानों में विवाद बरकरार, 11 नवंबर को करेंगे उग्र प्रदर्शन

Noida Authority: दिवाली से पहले प्राधिकरण की ओर से 56 किसानों को पांच फ़ीसदी विकसित भूखंडों के आवंटन पत्र सौंप दिए गए अन्य के लिए समय ले लिया गया, लेकिन दूसरी मांगों को लेकर फ़िलहाल किसान अड़े हुए हैं। प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्राधिकरण को चेतावनी दी है कि आगामी 11 नवंबर को वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।
प्राधिकरण दफ्तर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आज 27वां दिन है। धारने की अध्यक्षता जगबीर बैसोया बरौला ने की और मंच संचालन रिंकू यादव ने किया।
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चैहान ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने धरनारत किसान 11 नम्बर को नोएडा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मीटिंग में और धरना स्थल पर आकर 81 गांव के किसानों से वादा किया था कि जिन किसानों के 5 प्रतिशत के भूखंड नियोजन विभाग में है ,सभी को दीपावली से पहले आवंटन पत्र दे दिए जाएंगे, लेकिन सभी किसानों को आवंटन पत्र नहीं दिए गए, ना ही जिन किसानों के आदेश न्यायालय से आ गए हैं, और उन्हें 5 प्रतिशत भूखंड के स्थान पर धनराशि के चेक दिए जाने थे, वह भी दीपावली से पहले नहीं दिए हैं। और जिन गांवों के किसानों के सर्वोच्च न्यायालय से पांच प्रतिशत अतिरिक्त भूखंड देने का आदेश आ गया है उनके भूखंड बनाने की पत्रावली भी नहीं बनाई जा रही है ।और गांव याकूबपुर एवं गेझा तिलपताबाद गांव की आबादी का सर्वे करने के बाद 5क कर आबादी विनियमिति करण की कार्यवाही नहीं की गई है। संगठन के मीडिया प्रभारी अशोक चैहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों से वादा किया था कि दीपावली से पहले किसानों के अतिरिक्त 5 प्रतिशत भूखंड के स्थान पर 22हजार पर मीटर धनराशि के चेक वितरित नहीं किए हैं। जिससे किसानों में भारी रोष है । इसलिए सभी किसानों ने निर्णय लिया है कि 11 नम्बर को नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे ।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जगबीर बैसोया,योगेश भाटी,विक्रम यादव ,उमंग शर्मा ,सुरेंद्र प्रधान , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चैहान, गौतम लोहिया आशीष चैहान ,अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू चपराना, मुनेश प्रधान, प्रिंस भाटी, राजवीर चैहान, विमल त्यागी ,पोई यादव, रोहित यादव, टीटू बसोया, पंकज अटाई ,सत्येंद्र गुर्जर, एके बैसोया,महेंद्र चैहान, लोकेश चैहान ,उदय चैहान ,पिंटू राजपूत, राजपाल, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : Chhath Mahaparv: बाजार में खूब रही भीड़, श्रद्धालुओं ने जमकर की खरीदारी

यहां से शेयर करें