Noida Authority:नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कूड़ा उठाने के लिए बनाई गई 15 क्यूआरटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह क्यूआरटी अलग-अलग जगह पर खड़ी होंगी। ताकि जहां लोग मनमाने तरीके से कूड़ा फेंकते वहां से तत्काल कूड़ा उठाया जा सके। उन्होंने दावा किया कि कॉल आने पर 10 मिनट के अंदर ही कूड़ा उठ जाएगा।
रितु माहेश्वरी ने कहा कि लगातार नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाने की कोशिश की जा रही है। आज उन्होंने नोएडा में कार्य कर रही अलग-अलग संस्थाओं को प्राधिकरण की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, फोनरवा, डीडी आरडब्लए, नोवरा नेफोवा व अलग-अलग सेक्टरों की आरडब्ल्यूए शामिल है।
यह भी पढ़े : बढ रहा तनावः जिले में एक ही दिन में तीन सुसाइड
इस मौके पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें पॉजिटिव मोटिवेशन की बेहद जरूरत है। यदि जो लोग सफाई के काम में लगे हैं उनको पॉजिटिव मोटिवेशन दिया जाएगा, तो इसे और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारा प्रयास रहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को प्रथम स्थान दिलाया जाए। लेकिन कहीं ना कहीं जनभागीदारी की कमी भी रह जाती है। जिस कारण चैथे पांचवें स्थान पर ही हमें संतोष करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जो संस्थाएं प्राधिकरण के साथ काम कर रही हैं। वह जन जागरूकता फैलाने में भी पॉजिटिव रोल अदा करेंगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हमें सफाई में गैप दिखता है वहां कोई क्यूआरटी पहुंचेगी। इसमें 100 लोगों की टीम बनाई गई है। जहां पूरा कुड़ा डाला जाता है उन स्थानों को चिन्हित करके ये क्यूआरटी के प्वाॅइट बनाए गए है। शहर में कही सड़क पर या सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा पड़े होने की सूचना के 10 मिनट के अदर ही समस्यां का निष्तारण हो जाएगा।
यह भी पढ़े : बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण में गौतमबुद्ध नगर अव्वल
ये लोग रहे मौजूद
आज इंदिरा गांधी कला केन्द्र में हुए कार्यक्रम के दौरान एसीईओ प्रभाष कुमार, ओएसडी इंदु प्रकाश, डा. अविनाश त्रिपाठी, डीजीएम एसपी सिंह, विजय रावल, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष मौहम्मद इरशाद, राहुल नेययर, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, विजय पाल भाटी, पवन यादव, डीडीआरडब्लूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, नोवरा अध्यक्ष रजंन तोमर, व शहर की कई आरडब्लूए प्रतिनिधि मौजूद रहे।