बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण में गौतमबुद्ध नगर अव्वल
1 min read

बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण में गौतमबुद्ध नगर अव्वल

नोएडा। बच्चों के संपूर्ण प्रतिरक्षण (टीकाकरण) के मामले में जिला गौतमबुद्ध नगर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद गाजियाबाद को तीसरा स्थान मिला है, जबकि प्रदेश भर में मेरठ मंडल प्रथम रहा है। दूसरा नंबर वाराणसी मंडल का जबकि तीसरे स्थान पर सहारनपुर मंडल रहा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी।
डा. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों के नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर शासन के निर्देश पर विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाए जाते हैं। अभी हाल ही में तीन चरणों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था, जिसका समापन 24 मार्च को हुआ। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद कुरैशी ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में जनपद में 93.33 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।

यह भी पढ़े : निकाय चुनावः पुलिस हुई अलर्ट

उन्होंने बताया बच्चों के संपूर्ण प्रतिरक्षण के मामले में प्रदेशभर में जनपद प्रथम रहा। यहां अप्रैल-2022 से फरवरी- 2023 तक एफआईसी (फुल इम्यूनाइजेशन कवरेज) 132 प्रतिशत रही है। प्रदेशभर के मंडलों की रैंकिंग में मेरठ पहले स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में किये गये प्रयासों से टीकाकरण में यह उपबल्धि हासिल हुई है।

डा. कुरैशी ने कहा कि बच्चों का नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है। यह 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चे को सुरक्षा प्रदान करता है। तपेदिक (टीबी), हेपेटाइटिस बी, पोलियो, गलघोंटू(डिप्थीरिया) काली खांसी (पर्टुसिस), टिटनेस, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी संबंधी रोग(जीवाणु मेनिनजाइटिस, निमोनिया), रोटावायरस जनित डायरिया, न्यूमोकोकल रोग, खसरा (मीजल्स) रूबेला, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।

 

यहां से शेयर करें