Noida: आजकल युवा में लगातार आज सहनशीलता बढ़ती जा रही है। इसी का नतीजा है कि छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाना। ऐसा ही मामला सामने आया है। भंगेल में जन स्वास्थ्य केंद्र में जब भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष राजबाला का बेटा जाता था तो डॉक्टरों को हड़काता था। इस मामले को लेकर राजनीति शहर में गरमा गई है। राजबाला ने भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता पर आरोप लगाए है कि उनको फोन उनके मोबाइल फोन करके धमकाया गया है।
ये भी पढ़े : UPPCS RESULT:सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाली अब पहुंच गई पब्लिक लाइफ में
इस सबंध में मनोज गुप्ता ने जय हिन्द जनबा से कहा कि राजबाला से उसके बेटे की हरकतों पर शिकायत करने को फोन किया था। उन्होंने कहा कि उसका बेटा बीजेपी का नाम क्यों लेता है। राजबाला ने मनोज गुप्ता के साथ हुई वार्ता का ऑडियो वायरल किया है। जिसमें दोनों के बीच डॉक्टर को धमकाने को लेकर ही बातचीत है। मनोज गुप्ता ने कहा कि मैं किसी काम से स्वास्थ्य केंद्र गया था वहां डॉक्टरों ने बताया कि आपकी पार्टी का एक लड़का आकर हमारे साथ बदसलूकी करता है, तो मैंने डॉक्टरों को समझाया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। यदि पार्टी के नाम पर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लेंगे।
यह देखिए किस प्रकार नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक महिला से दुर्व्यवहार से बात कर रहे है (1/3)@Acp1Noida @ADCPNoida @coprajaneesh @CP_Noida @dr_maheshsharma @PankajSinghBJP @CMOfficeUP @Bhupendraupbjp @PANKAJPARASHAR_ @aajtak pic.twitter.com/Hay0Fhaw2W
— Rajbala Singh ( मोदी का परिवार ) (@Rajbala02366439) April 7, 2023
उन्होंने यही बात करने के लिए राजबाला को फोन मिलाया। जिस पर राजबाला अपने बेटे को बचाती सुनाई दे रही हैं। राजबाला का कहना है कि डॉक्टर ही उसके बेटे के साथ बदसलूकी करते हैं। मनोज गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर राजबाला के लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे, लेकिन उनके निवेदन करने के बाद डॉक्टरों ने रिपोर्ट दर्ज कराने का प्लान टाल दिया। यदि अब राजबाला मेरे पर आरोप लगा रही हैं तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। यह पूरा एक पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा रचा गया षड्यंत्र है। वही राजबाला का कहना है कि मनोज गुप्ता ने उन्हें फोन पर जमकर धमकाया है और बदसलूकी की है। वे अपने पद का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। बरहाल कुछ भी हो मामला भाजपा के बड़े नेताओं तक पहुंच रहा है। इसके अलावा राजबाला ने ट्विटर पर अपना वीडियो बनाकर भी अपलोड किया ह,ै जिसमें नोएडा पुलिस के साथ-साथ यूपी के सीएम को टैग किया गया है।