Noida: साइबर क्रिमिनल्स की कमर तोड़ने को बनेगा साइबर थाना
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस में अब अलग से एक साइबर थाना बनने जा रहा है। इसमें सिर्फ कमिश्नरी में घटित होने वाले साइबर अपराध के मामलों की ही जांच होगी। इस जांच को करने के लिए पुलिस के साथ ही अलग से साइबर एक्सपर्ट भी तैनात किए जाएंगे। इस नए साइबर थाने का निर्माण पुलिस लाइन या सेक्टर-108 स्थित पुलिस मुख्यालय में होगा।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में साइबर क्राइम की घटनाएं सबसे ज्यादा हैं और इन मामलों की जांच भी लटकी हुई है, जिसको देखते हुए उन्होंने नए साइबर थाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। यह साइबर थाना गौतमबुद्धनगर में पहले से चल रहे जोन के साइबर थाने से अलग होगा और यह सिर्फ कमिश्नरी में घटित होने वाली साइबर अपराध की घटनाओं की जांच करेगा।
अलग हेल्पलाइन नंबर भी होगा
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कमिश्नरी में घटित होने वाली साइबर अपराध की घटनाओं को लेकर एक अलग से हैल्प लाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। जो साइबर अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए काम करेगा। अपराध होने पर सूचना भी दर्ज कर एजेंसियों को भेजा जाएगा।