1 min read

पड़ोसी ने किया था बच्चे का अपहरण, अब 30 लाख नही मिली पुलिस की गोली

 

Greater Noida  ग्रेटर नोएडा  के थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के लुकसर गांव निवासी किराना व्यापारी के 11 वर्षीय पुत्र अर्थ का रविवार को पड़ोसी ने ही अपहरण कर लिया। उसने 30 लाख की फिरौती मांगी थी लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते बदमाशों को उन्हें 30 लाख की बजाय पुलिस की गोली मिली। पुलिस ने मुठभेड के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर बदमाशों को दबोच लिया। इस पूरे आॅपरेशन में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा (DCP Abhishek Verma ) ने अहम भूमिका निभाई। घटना में कुल 4 आरोपी शामिल बताए गए हैं।

 

डीसीपी ने बताया कि इकोटेक-1 पर मेघसिंह निवासी लुस्कर ने सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय पुत्र घर से लापता है। इसी के बाद उनके पास एक अज्ञात फोन आया जिसमें अपहरणकर्ता ने उनसे उनके पुत्र को छोडने के लिए 30 लाख रूपये की मांग की गई। जिसपर थाना इकोटेक-1 पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर उच्च पुलिस अफसरों के निर्देशन में बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए ग्रेटर नोएडा जोन व सेन्ट्रल नोएडा जोन से पुलिस टीम व सर्विलांस टीम व स्वाट टीम गठित की गई। आज प्रातः सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने जिला कारागार, लुक्सर के पास चेकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि तभी बच्चा लिये हुए आ रहे बदमाशों को पकडने का प्रयास किया गया। जिसपर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसकी जवाबी कार्रवाई में बदमाश विशाल मौर्या पुत्र भुवनेश निवासी आसफपुर थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायू वर्तमान पता सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर और रिषभ सतीश निवासी हरदासपुर, थाना बिसौली, बदायू को पैर में गोली लगने पर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे मय 2 खोखा कारतूस व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की थाना गई है। 2 अन्य बदमाश विशाल पाल व शिवम मौके से फरार हो गये है जिनकी तलाश की जा रही है। अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड शिवम है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां से शेयर करें