shikohabad news : बीडीएम गर्ल्स महाविद्यालय शिकोहाबाद में प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु के निर्देशन एवं नोडल प्रभारी दर्शना कुमारी व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम एवं प्रीति सिंह के संयोजन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया । राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम.. विषय पर मतदान के प्रति जागरुक करते हुए प्राचार्या द्वारा शपथ ग्रहण करायी गयी। चौंदहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नोडल प्रभारी दर्शना कुमारी ने कहा कि वोट देना राष्ट्र का निर्माण के भविष्य की नींव रखता है । प्रत्येक नागरिक को वोट अवश्य देना है ।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम एवं प्रीति सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने मतदाता दिवस रैली निकाली । हम अपना कर्तव्य निभायेंगे सबको करना है मतदान … नारे लगाते हुए नागरिकों को जागरुक किया । हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. शशि प्रभा तोमर, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो सीमारानी जैन ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखनी चाहिए । इस मौके पर डॉ नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पाण्डेय, डॉ मोनिका सिंह, डॉ. ममता भारद्वाज, पिंकी, निधि जायसवाल, समृद्धि उपस्थित आदि मौजूद रहीं ।