Mational Nutrition Month : पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हुए कार्यक्रम
Mational Nutrition Month : नोएडा। जिले में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह का समापन हो गया। समापन अवसर पर बाल विकास परियोजना जेवर में जन समुदाय को जागरूक करने एवं पोषण जागरूकता संदेश प्रसारित करने के लिए पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निधि, सुधा, श्यामा और रिया की गोद भराई और मनोज, पिंकी, भूमि और आरुन का अन्नप्राशन कराया गया।
Mational Nutrition Month :
उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने कहा कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, जेवर नायब तहसीलदार जेवर एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने गर्भवती की गोद भराई एवं छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि पूरे सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया।
अगर आपने बैंक में 2000 के नोट जमा नहीं किए हैं तो आज अंतिम मौका
महीने भर पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय में उसका महत्व समझाने के लिए विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए। जिनमें गर्भवती की गोद भराई, बच्चों के अन्नप्राशन शामिल है। कार्यक्रम में मंच का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी ने किया।
Mational Nutrition Month :