ghaziabad news पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गाजियाबाद नगर निगम के ठोस और सतत प्रयासों ने एक बार फिर रंग दिखाया है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में गाजियाबाद ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए भारत में 18वें स्थान से छलांग लगाकर 12वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर नगर निगम को 200 में से 183 अंक प्राप्त हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष के 166 अंकों से कहीं अधिक है। गौरतलब है कि यह सर्वेक्षण भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी ) के तहत आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता, उसमें सुधार हेतु उठाए गए कदमों और उनके प्रभाव का मूल्यांकन किया गया।
-नगर निगम की आधुनिक पहल बनीं सफलता की कुंजी:मलिक
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि यह सफलता संयुक्त विभागीय प्रयासों,तकनीकी नवाचारों और सतत निगरानी का परिणाम है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने विभिन्न आधुनिक उपकरणों और तकनीकों का इस्तेमाल किया, जिनमें शामिल हैं,जिसमें मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन,वॉटर स्प्रिंकलर,वाटर कैनन,एंटी स्मोक गन,वाटर स्प्रे टैंकर,सी एंड डी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) का निस्तारण,व्हीकल ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग सिस्टम द्वारा सतत निगरानी,23 करोड़ की सड़कों का निर्माण कार्य , धूल मुक्त वातावरण के लिए,ढाई लाख से अधिक पौधों का रोपण , विशेष रूप से डंपिंग ग्राउंड की जगह हरित क्षेत्र विकसित कर,में जगह बनाई।

-निगम को प्रदेश में 5वां स्थान, देश में 12वां झ्र गर्व की बात है:महापौर
गाजियाबाद को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर 12वां स्थान प्राप्त हुआ है, बल्कि उत्तर प्रदेश में इसे 5वां स्थान मिला है। यह उपलब्धि खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गाजियाबाद एक 10 लाख से अधिक की आबादी वाला प्रमुख औद्योगिक और शहरी केंद्र है।जनप्रतिनिधियों और आमजन का भी अहम सहयोग रहा। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम द्वारा जनसहयोग को प्राथमिकता दी गई। जोनवार अभियान ,प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान,खुले में तंदूर संचालन पर रोक,जन-जागरूकता रैलियां, स्कूलों, बाजारों और मोहल्लों में सघन प्रचार अभियान चलाए गए।
-अफसरों के संयुक्त प्रयासों का प्रतिफल:नगर आयुक्त
नगर निगम को मिली इस बड़ी सफलता में निर्माण, स्वास्थ्य, उद्यान, जलकल, पर्यावरण जैसे विभागों की संयुक्त कार्रवाई रही। नगर आयुक्त ने कहा कि हम केवल कागजों पर नहीं, जमीन पर काम कर रहे हैं। हर अंक हमारे कर्मचारियों की मेहनत, तकनीकी दक्षता और आमजन के सहयोग का प्रतीक है। नगर निगम हर महीने 200झ्र300 मीट्रिक टन सी एंड डी वेस्ट का निस्तारण कर रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता पर सकारात्मक असर पड़ा है। इसके अलावा, 10 अत्याधुनिक एंटी स्मोक गन युक्त वाहन शहरभर में लगातार कार्य कर रहे हैं।

ghaziabad news

