ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ अर्बन फ्लड योजना के तहत विजयनगर जोन स्थित सावेरी पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एनएच-9 से सावेरी पुलिया तक नाले के निर्माण की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है, जिसकी अनुमानित लागत 132 करोड़ रुपए है। दो किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण से कवि नगर, विजय नगर, विवेकानंद नगर, संजय नगर, साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया और लोहा मंडी इंडस्ट्रियल एरिया को जलभराव से राहत मिलेगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि पुलिया की आवश्यकता को देखते हुए तेजी से कार्य कराए जाएंगे। हमारी कोशिश है कि मानसून से पहले ही संपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाए। कहा कि शासन को डीपीआर भेजी जा चुकी है स्वीकृति के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
मानसून से पहले होगा निर्माण कार्य प्रारंभ
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा शहर में जलभराव की समस्या को लेकर गाजियाबाद नगर निगम पूरी तरह से संजीदा है। मानसून से पहले ही सावेरी पुलिया और अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों में नाले के निर्माण की योजना बनाई गई है। बार-बार नाले के टूटने की शिकायतें आ रही थीं, इसलिए हमने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। शासन को डीपीआर भेज दी गई है, स्वीकृति मिलते ही तेजी से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान
मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा यह नाला पूरे क्षेत्र के जल निकासी के लिए एक स्थायी समाधान साबित होगा। मानसून के दौरान जलभराव से लोगों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन इस परियोजना के पूरा होने से विजयनगर और कवि नगर समेत कई इलाकों को राहत मिलेगी। नाले का निर्माण गुणवत्ता और मजबूती को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा, ताकि बार-बार टूट-फूट की समस्या न आए।
ghaziabad news