Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में दीपावली डेकोरेशन प्रतियोगिता को लेकर बैठक रणनीति बनाई गई।
नगर आयुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से व्यापारियों को अपने बाजारों को न केवल आकर्षक बनाना होगा, बल्कि स्वच्छता और सुंदरता का संदेश भी देना होगा। प्रतियोगिता में पांच प्रमुख मानक रखे गए हैं बाजारों की सजावट और प्रकाश प्रदर्शन, रंगीन रोशनी, दीपावली की थीम आधारित सजावट, अनूठी अवधारणा का चयन और स्वच्छता-सुंदरता का जन संदेश। अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव और प्रभारी प्रकाश आश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए विशेष पैरामीटर तय किए गए हैं। इनमें बाहरी सजावट, लाइटिंग, प्रवेश द्वार की थीम, बाजारों की स्वच्छता और रखरखाव, अतिक्रमण की अनुपस्थिति, नवाचार तत्व और थीम अनुपालन को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप स्वर्ण, रजत, कांस्य और नवाचार तत्व श्रेणी में पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागी व्यापार मंडलों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी दीपावली की सजावट की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर का हर कोना प्रकाश और स्वच्छता से दमक उठे।
अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि बाजारों की बाहरी सजावट, लाइटिंग, प्रवेश द्वार की सजावट, रखरखाव और नवाचार को भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया है। विजेताओं को स्वर्ण, रजत, कांस्य और नवाचार श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य और प्रकाश विभाग को शहर की स्वच्छता व सजावट बनाए रखने के निर्देश दिए और व्यापारी वर्ग से भी सहयोग की अपील की।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर चोपला दिल्ली गेट, लोहा मंडी, अखिल भारतीय व्यापार मंडल, वैशाली उद्योग, शास्त्री नगर, शालीमार गार्डन, भोपुरा डीएलएफ, प्रताप विहार, इंदिरापुरम सहित अन्य प्रमुख व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Ghaziabad news
नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी प्राथमिकता: नगरायुक्त

Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को संभव जनसुनवाई में नागरिकों की शिकायतें एवं समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर जनहित से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और कई मामलों में मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश जारी किए। संभव जनसुनवाई में कुल 13 जनसंदर्भ प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश मामले निर्माण विभाग के थे।
नगर आयुक्त ने बताया कि प्राप्त पत्रों में तीन संदर्भ सड़क मरम्मत और पुलिया सुधार कार्यों से संबंधित थे, जिनमें मानसरोवर पार्क, गोविंदपुरम और पांडव नगर से शिकायतें प्राप्त हुईं। सभी मामलों में शीघ्र समाधान के लिए निर्माण विभाग की टीमें तत्काल स्थल पर भेजी गईं,
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी प्राथमिकता है। किसी भी शिकायत को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जनता को राहत समय पर मिले। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद एवं प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज भी मौके पर मौजूद रहे।
Ghaziabad news

