Munger News(Bihar) : घंटों रहा कामकाज ठप, जिला जज के आदेश पर शुरू हुआ कोर्ट । मुंगेर न्यायालय परिसर में शुक्रवार सुबह एक अधिवक्ता और पेशकार के बीच विवाद इतना हो गया कि मारपीट की नौबत आ गई । इस बात पर अधिवक्ताओं का गुट और पेशकार संघ के लोग अपने-अपने पक्ष में एकजुट हो गए ।
अधिवक्ता अजय यादव ने सिविल कोर्ट -1 के पेशकार चंदन कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहाँ की न्यायालय परिसर में भ्रष्टाचार बहुत ज़्यादा हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की पेशकार बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते। जब विरोध किया तो मारपीट पर उतर आए । उनका कहना था की बेल फाइल के लिए पेशकार 500 रूपिये माँग रहा था बोले रहा था की पहले पैसे मिलेंगे उसके बाद ही काम होगा। पेशकार चंदन कुमार ने बताया की अधिवक्ता के द्वारा जो मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है वो सरासर ग़लत है । दोनों तरफ़ के लोगो को शांत करने के बाद जिला जज आलोक गुप्ता स्वयं पूरे न्यायालय परिसर का दौरा किए ।
News :एयर इंडिया विमान क्रैश में सब कुछ खत्म, लेकिन बच गई भगवत गीता…