MP Election Voting : विधानसभा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज यानि 17 नवंबर के दिन शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। वोटिंग को लेकर जारी हुए चुनाव आयोग के शाम तक के आकड़े के हिसाब से 71.15 फीसदी मतदान हुआ।
MP Election Voting :
मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर जनता अपना फैसला सुना सकती है।
ट्रांसजेंडर मतदाताओं में भी उत्साह
कटनी में शाम 5 बजे तक 69.03 प्रतिशत हुआ मतदान
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की स्थितिः
मुड़वारा- 63.70 प्रतिशत
विजयराघवगढ़- 65 प्रतिशत
बड़वारा- 71.65 प्रतिशत
बहोरीबन्द- 75.67 प्रतिशत
शाम पांच बजे तक राज्य में हुआ 71 प्रतिशत मतदानः चुनाव आयोग
मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज 17 नवंबर को मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में शाम पांच बजे तक 71.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने बताया कि रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.49 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि खिलचीपुर राजगढ़ में मतदान 84.17 प्रतिशत रहा। वहीं, सिवनी के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में 84.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
इंदौर की नौ विधानसभा में शाम पांच बजे तक 64.95 प्रतिशत हुई वोटिंग
देपालपुर- 75.30 प्रतिशत
महू- 70.54 प्रतिशत
इंदौर 1- 62.30 प्रतिशत
इंदौर 2- 60 प्रतिशत
इंदौर 3- 63.56 प्रतिशत
इंदौर 4- 61.30 प्रतिशत
इंदौर 5 – 60.45 प्रतिशत
राऊ- 64.39 प्रतिशत
सांवेर- 70.10 प्रतिशत
MP Election Voting :