Movie RRR:नाटू नाटू गाने को आस्कर अवाॅर्ड,जाने पूरी कहानी

Movie RRR:फिल्म आरआरआर के मशहूर गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इससे पहले 2008 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के गाने जय हो के लिए एआर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिल चुका है। इसके 15 साल बाद भारत को ये अवॉर्ड मिला है। जय हो गाने को ऑस्कर तो मिला, मगर ये ब्रिटिश फिल्म थी।

ऐसे में नाटू- नाटू ऑस्कर पाने वाला पहला ऐसा गाना है जो भारतीय फिल्म का है। इसे जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया, जिसका हुक स्टेप बनाने के लिए कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने 110 मूव्स तैयार किए थे। इस गाने को पहले ही गोल्डन ग्लोब मिल चुका है। यह गोल्डन ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय गाना भी है।

Movie RRR:इस गाने के बनने और बनाने वाले लोगों की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है। जिन कंपोजर एमएम कीरवानी को ऑस्कर मिला है, वो कभी असमय मृत्यु के डर से डेढ़ साल तक संन्यासी बनकर रह चुके हैं। इतना ही नहीं, वे बिना मुहूर्त देखे अपनी कार से भी नहीं उतरते। इस गाने को उन्हीं के बेटे काल भैरव ने आवाज दी है।

यह भी पढ़े:Ghaziabad News:16 साल बाद आया फैसला,हो गई उम्र कैद

 

वहीं गाने के स्टेप्स जिन पर दुनियाभर के लोग थिरक रहे हैं, उन्हें बनाने वाले कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित भी सुसाइड करते-करते रुके थे।फिल्म का गाना नाटू नाटू दोस्ती पर बनाया गया है। इस गाने को बनने में पूरे 19 महीने लगे थे। चंद्रबोस ने फिल्म के लिए 20 गाने लिखे थे, लेकिन उन 20 में से नाटू-नाटू को फाइनल किया गया था। गाने का 90ः हिस्सा सिर्फ आधे दिन में तैयार हो चुका था, हालांकि इसका 10ः बचा हुआ भाग पूरा करने में 19 महीने लगे थे।

कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने गाने के स्टेप तैयार किए। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली को ऐसे स्टेप्स चाहिए थे, जो दो दोस्त साथ में कर सकें, लेकिन स्टेप्स इतने पेचीदा भी न हों कि दूसरे इसे कॉपी न कर सकें। कोरियोग्राफर ने इस गाने का हुक स्टेप करने के लिए 110 मूव्स बनाए थे। भारत के लिए ये गर्व की बात है कि इस कैटगरी में अवार्ड मिला है।

यहां से शेयर करें