Noida News: पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के क्षेत्र में लगातार काम किया जा राह है। अब पर्यावरण संरक्षण के लिए संयुक्त प्रयासों को मजबूती देने को शारदा यूनिवर्सिटी और केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इनके बीच हुआ एमओयू
यह समझौता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विवेक गुप्ता और केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष शिवांश श्रीवास्तव द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थाएँ मिलकर पर्यावरणीय जागरूकता अभियान, शोध एवं नवाचार, हरियाली कार्यक्रम, छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से इको-प्रोजेक्ट्स, और सामुदायिक सहभागिता जैसे विविध पहलुओं पर कार्य करेंगी। यह सहयोग शिक्षा और समाज के बीच एक पुल के रूप में कार्य करेगा जिससे आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाया जा सके।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर केयरिंग एसोसिएशन के संयोजक रजत त्यागी, पंकज त्रिपाठी, एग्जीक्यूटिव सदस्य ऋचा सिंह, आकाश अवाना व शारदा विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चान्सेलर प्रो परमानन्द, डीन डॉ आर सी सिंह, निदेशक डॉ ऋतू कपूर, अंजलि पाटिल, वरिष्ठ अधिकारीगण, फैकल्टी सदस्य एवं केयरिंग एसोसिएशन इंडिया की टीम उपस्थित रही। दोनों पक्षों ने इस पहल को समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: अफसरों ने देखा थानों का रिपोर्ट कार्ड, जानिए डीसीपी ने क्या दिये निर्देश

