Moradabad News: मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शादी के चार माह बाद हुई नवविवाहिता कविता (24 वर्ष) की हत्या के मामले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया। मृतका के पिता ने थाना कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया था। आज पुलिस ने मामले में आरोपित पति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा कोतवाली के आलमगीर निवासी भारत सिंह ने पुलिस को बताया कि दो मई 2023 को उसने अपनी बेटी कविता की शादी क्षेत्र के गांव ताराबाद निवासी देवराज पुत्र लवकुश सैनी के साथ की थी। शादी में करीब आठ लाख का दहेज दिया था। कविता ने बीए तक पढ़ाई की थी, जबकि देशराज गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। भारत का आरोप है कि उसकी बेटी के ससुरालीजन शादी में दिए दहेज से नाखुश थे। वह कविता पर दबाव बनाते थे कि मायके से कार लेकर आए। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसका उत्पीड़न करने लगे और शुक्रवार को उन्होंने कविता की हत्या कर दी थी।
Moradabad News:
पति देशराज ने उनको कविता की मौत की जानकारी दी। मायके वाले मौके पर पहुंच गए और जिंदगी की आस में कविता को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति देशराज, ससुर लवकुश, सास राजेश्वरी, देवर नन्हे, चचिया ससुर चंद्र मोहन और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया। देर शाम पुलिस ने आरोपित पति देशराज को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें:- Noida Police ने कुछ इस तरह पेश की मानवता की मिशाल,जानें बच्चे की जान कैसे बचाई
Moradabad News: