Meerut News : फॉगिंग मशीन के धुएं से नौ लोग बीमार

Meerut News : मेरठ। नगर निगम की टीम द्वारा शुक्रवार देर रात पूर्वा अहमद नगर में कराई गई फॉगिंग के धुएं से नौ लोग बीमार हो गए। रात में ही उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी।

Meerut News :

मेरठ शहर में पूर्वा अहमद नगर निवासी बरकम के घर गुरुवार को एक महिला की मौत हो गई थी। शोक प्रकट करने के लिए कई लोग उसके घर आए हुए थे। शुक्रवार रात को नगर निगम की टीम फॉगिंग करने के लिए मोहल्ले में पहुंची। किसी व्यक्ति के कहने पर टीम ने बरकत के घर के अंदर मशीन करके फॉगिंग कर दी। नगर निगम टीम के जाने के बाद घर में मौजूद लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार लोगों में साजिया, लुभाना, हमजा, शाहीन, गुलिस्ता, माहिन, सना, हबीबा, रोशन शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती लोगों में साजिया की हालत गंभीर है, जबकि बाकी लोगों की हालत स्थिर है।

Pollution in Delhi : दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ, लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत: गोपाल राय

इस मामले का पता चलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह जिला अस्पताल में पहुंचे। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने फॉगिंग करने वाली टीम का पता लगाकर लापरवाही बरतने के आरोप में दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों कपिल और रॉबिन की सेवा समाप्त कर दी।

Air Pollution: दिल्ली की ‘हवा’ में सुधार नहीं, घुला है जहर

Meerut News :

यहां से शेयर करें