Massive fire: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
1 min read

Massive fire: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

Massive fire: नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर इलाके में जूते की एक फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है। फैक्ट्री में लगी इस आग का एक वीडियो भी सामने आया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। फायर बिग्रेड के कर्मी इस आग पर काबू पाने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Massive fire:

जूते की इस फैक्ट्री में यह भयंकर आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन फैक्ट्री के अंदर से आग की लपटें उठने के बाद आसपास के लोग भयभीत हो गए। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें मौके पर रवाना हो गईं। बतयाा जा रहा है कि स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस फैक्ट्री में यह आग कैसे लगी। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया था। यह आग जूते की फैक्ट्री और गोदाम दोनों में लग गई जिसकी वजह से इसने विकराल रूप ले लिया।

आग में कपल झुलसा
इधर साउथवेस्ट दिल्ली के महिपालपुर स्थित एक घर में भी रविवार की सुबह आग लग गई। इस अगलगी में पति-पत्नी झुलस गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 30 साल की नेहा की हालत गंभीर है। नेहा के 33 साल के पति रवि कांत की हालत अभी स्थिर है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े दस बजे महिपालपुर स्थित एक घर की चौंथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग को सूचना दी गई थी और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
घर के अंदर दो लोग जख्मी हालत में मिले थे। जिसके बाद कपल को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि एलपीजी के लीकेज की वजह से यह आग लगी। मामले में आगे की जांच जारी है।

Massive fire:

यहां से शेयर करें