दादरी । दादरी रेलवे रोड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को घर में कैद करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला में इस घटना की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता ने बताया कि कुछ साल पहले दादरी निवासी वाहिद के साथ शादी हुई थी, शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज में गाड़ी व पैसों की मांग आए दिन करने लगे। महिला दहेज लाने से मना करती तो ससुराल वाले मारपीट करते थे।
पीड़ित महिला ने बताया की कुछ महीने पहले भी दहेज की मांग पुरी ने होने पर पति, ससुर, सांस आदि लोगों में मिलकर मारपीट की थी। उक्त घटना के बारे में महिला ने अपने परिजनों को बताया लेकिन उस समय किसी तरह समाज के लोगों ने मामला शांत कर दिया। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने महिला पर दोबारा दहेज की मांग को पूरा करने का दबाव बनाने लगे और कर एक कमरे में बंद कर मुझे खाने को भी कुछ नहीं दिया।
रेलवे रोड पुलिस चौकी इंचार्ज रितेश कुमार ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है महिला ने घर में कैद करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था। पुलिस को मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला।