घने कोहरे में एक्सप्रेस वे पर कई वाहन आपस में भिड़े 

Firozabad news :  दो दिन से होने वाला घना कोहरा अब लोगों के लिए आफत बन रहा है जिससे हादसे हो रहे हैं । आज बुधवार को आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे हादसे में वाहनों में सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए । वही थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक डीसीएम पुलिया पर चढ़ गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वाहनों को हटवाया।
Firozabad news
          पहला हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थानां नगला खंगर क्षेत्र के 71 किमी माइल स्टोन पर हुआ। जहां लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक कार घने कोहरे के चलते डिवाइडर से टकरा गई। उसके पीछे आ रही बस, दो कार एक एककर आपस में भिड़ गए। हादसे से एक्सप्रेस वे पर अफ़रा तफरी मच गई। हादसे से वाहनों में सवार लोगों के चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को बाहर निकाला । गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नही आई। लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं । वही अन्य हादसे में थाना नसीरपुर के गाँव लाछपुर पर एक डीसीएम बटेश्वर से शिकोहाबाद के लिए आ रही थी। घने कोहरे के चलते डीसीएम लाछपुर की पुलिया पर चढ़ गई। हादसे में चालक व किलीनर मामूली रूप से चोटिल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां से शेयर करें