मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि न्यास, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास महाराज सात सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर होने वाले कान्हाजी के जन्माभिषेक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार शाम यहां पहुंच गए। उन्होंने मथुरा जंक्शन मार्ग स्थित अपने राम हनुमान मंदिर पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। कोरोना से पीड़ित होने के बाद पहली बार मथुरा आए महाराज के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा है।
Hindi News:
इस मौके पर महिला पुरुषों ने वाद्य यंत्रों का वादन करते हुए हरिनाम संकीर्तन किया। महाराज ने लगभग 10 फुट दूर से सभी शिष्यों भक्तों को आशीर्वाद दिया। नृत्यगोपालदास महाराज ने बोलना बंद किया हुआ है। मंदिर के महंत रामजी बाबा व्यवस्थाएं कर रहे थे। महाराज के की सेवा में स्वामी गोविंददास उपमन्यु, स्वामी सत्यनारायण एवं स्वामी जगन्नाथ दास मौजूद रहे।
UP News: