Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले देश भर की पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है। ऐसे में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति के पास से 7 लाख रुपये नकद मिले जिसको जब्त कर लिया गया। अब तक जिला प्रशासन द्वारा जब्त की गई कुल बेहिसाब धनराशि 90 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव के दौरान काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बिसरख पुलिस थाने और उड़न दस्ते की टीम द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जांच और गश्ती के दौरान गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत एक स्कूटर को रोका गया और उस पर सवार व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस ने गौर सिटी के रहने वाले आवेश कुमार को स्कूटर से जाते वक्त रोक लिया. इसके बाद उससे वाहन के दस्तावेज मांगे। इसी बीच उसके पास से 7 लाख रुपए नगद मिले. युवक से उन रुपयों के संबंध में पूछताछ की गई। जिसका वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। फिर सात लाख रुपये जब्त कर लिए गए। ठीक ऐसे ही पुलिस दूसरे इलाकों में भी वाहनों को रोक रोक कर तलाशी ले रही है।

