Rahul-Akhilesh Press Conference: राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने एक साथ 7 साल बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलें
1 min read

Rahul-Akhilesh Press Conference: राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने एक साथ 7 साल बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलें

Rahul-Akhilesh Press Conference:  लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यानी बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोनों ने करीब सात साल बाद एक साथ की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते गाजियाबाद में राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

यह भी पढ़े : Ayodhya Ram Navami:अयोध्या में रामलला का दिव्य अभिषेक, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

 

राहुल गांधी ने कहा, ‘यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई का चुनाव है. एक ओर आरएसएस और भाजपा है, जो लोकतांत्रिक सिस्टम को खत्म करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहा है। बेरोजगारी और महंगाई समेत चुनाव में कई बड़े मुद्दे हैं, मगर भाजपा 24 घंटे मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती रहती है। इंडिया गठबंधन एनडीए का सफाया कर देगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर इनकार नहीं किया। राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। मुझे पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका अनुसरण करूंगा। हमारी पार्टी में सभी फैसले (कैंडिडेट का चयन) कांग्रेस कार्यकारी समिति लेती हैं।’ मालूम हो कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आखिली प्रेस कॉन्फ्रेंस 2017 में लखनऊ में की थी।

यह भी पढ़े : UPSC Result 2023: जामिया कोचिंग से कुल 31 छात्र-छात्राएं सेलेक्ट, नौशीन ने हासिल की 9वीं रेंक

 

अखिलेश यादव बोले
अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राम नवमी की बधाई देते हुए की। अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले चरण का चुनाव यूपी में होने जा रहा है। पश्चिम से चलने वाली हवा पूरे यूपी और देश का माहौल बदल देगी। गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन बीजेपी का सफाया करेगी। किसान दुखी हैं, बीजेपी के वादे झूठे। न किसान की आय दुगुनी हुई न तो रोजगार मिला। चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है, उसे भी अपने साथ बीजेपी कर रही है। डबल इंजन की सरकार का दावा करनेवाली बीजेपी के पोस्टर में अब डबल नहीं दिखाई दे रहे हैं। जो एक हैं, वो भी चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे।

यहां से शेयर करें