लोकसभा चुनावः कल 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद, जानें कहां कहां है मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान 19 अप्रैल यानी कल होने जा रहा हैै। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर मतदान किया जाएंगा। पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सब की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएंगी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान बुधवार को थम गया। पहले चरण का मतदान (शुक्रवार) 19 अप्रैल को है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अब 2024 के पहले चरण के चुनाव के मतदान की बारी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली है।
यह भी पढ़े : Breaking News: ड्रग्स फैक्टरी पकड़ी, 150 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद
यूपी में आठ सीटों पर होगा मतदान
आठ सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी, बिजनौर से रालोद (एनडीए) प्रत्याशी के रूप में उतरे मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चैहान और नगीना से बतौर भाजपा प्रत्याशी ताल ठोंक रहे नहटौर के विधायक ओम कुमार शामिल हैं।बालियान मुजफ्फरनगर से लगातार तीसरी बार लोकसभा जाने की तैयारी में जुटे हैं तो जितिन को भाजपा ने पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है। इस चरण में राजनीतिक घरानों का दमखम भी परखा जाएगा। कैराना के चर्चित हसन परिवार की बेटी इकरा हसन इस सीट से बतौर सपा उम्मीदवार चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचती हैं या नहीं, इस पर निगाहें लगी हैं। वहीं सहारनपुर के काजी परिवार से ताल्लुक रखने वाले इमरान मसूद पिछले दो लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद तीसरे प्रयास में संसद में दाखिल होते हैं या नहीं, यह भी कौतूहल का विषय है।पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ सीटों में से चार भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी। पहले चरण में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाने में पूरी ताकत झोंकी।
यह भी पढ़े : Delhi News: कांग्रेस ने आयोग के चुनावी बांड संबंधी ट्वीट हटाने पर जताई गहरी आपत्ति
सभी मतदान कर्मियों दी जाएंगी मेडिकल किट
मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज को रवाना होंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि प्रथम चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे।