Noida News: इस महिला ने चालबाजी में सबको पछाड़ा, पड़ोसी के साथ…
1 min read

Noida News: इस महिला ने चालबाजी में सबको पछाड़ा, पड़ोसी के साथ…

Noida News:। धोखाधड़ी के नए नए तरीके अपना कर भोले-भाले लोगों से ठगी के मामले तो सामने आते ही है, साथ ही आॅनलाइन ठगी भी बढ रही है। अब नया मामला सामने आया है। एक महिला ने पड़ोसी के दस्तावेज के आधार पर यूके, फ्रांस और स्पेन में कंपनी खोल ली। आरोप है कि महिला पीड़ित शख्स के नाम का दुरुपयोग कर रही है। जब पीड़ित ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कंपनी खोलने का विरोध किया तब व्हाट्स एप मैसेज व वॉयस नोट्स के माध्यम से धमकी दी गई। इस मामले में नोएडा के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनावः कल 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद, जानें कहां कहां है मतदान

 

साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत के अनुसार ग्रेटर नोएडा के कारोबारी स्वराज सिंह के नाम के दस्तावेज और कंपनी के नाम से रुचि राठौड़ ने यूके, फ्रांस और स्पेन में गैरकानूनी तरीके कंपनी पंजीकृत कराई है। इन अनधिकृत गतिविधियों का पता चलने पर उन्होंने रुचि से इन कंपनियों को बंद करने और उनका नाम हटाने के लिए अनुरोध किया। आरोप है कि बार-बार अनुरोध के बाद भी महिला उनकी पहचान का दुरुपयोग कर रही है।

आरोप है कि विरोध करने पर रुचि राठौड़ ने उनके पासपोर्ट की कॉपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर दी। इसके साथ ही वह उनको बदनाम करने के इरादे से संपर्क विवरण, तस्वीरें और आंतरिक दस्तावेज सहित कंपनी की संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक मंचों पर शेयर कर रही हैं। आरोपी महिला उनके परिवार के सदस्यों को भी व्हाट्सएप मैसेज और वॉयस नोट्स के जरिए धमकी दे रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़े : Breaking News: ड्रग्स फैक्टरी पकड़ी, 150 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद

यहां से शेयर करें