Lok Sabha Elections: प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल को दी जीत की बधाई

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections: अमेठी। लोकसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जीत की बधाई दी। श्रीमती वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट किया कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई।

Lok Sabha Elections:

गौरतलब है कि गांधी परिवार के नजदीकी किशोरी लाल अमेठी संसदीय सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे और उन्होंने केद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हराया। प्रियंका गांधी ने अमेठी में चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी और अमेठी की जनता से किशोरी लाल के पुराने रिश्तों की दुहाई देते हुए जीत की अपील की थी। किशोरी लाल के पक्ष में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो भी किया था।

Lok Sabha Elections:

यहां से शेयर करें