Lok Sabha Election 2024 Result: ये जनता की जीत है, ये लड़ाई मोदी बनाम जनता है : मल्लिकार्जुन
1 min read

Lok Sabha Election 2024 Result: ये जनता की जीत है, ये लड़ाई मोदी बनाम जनता है : मल्लिकार्जुन

Lok Sabha Election 2024 Result: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी मौजूद थे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज चुनाव के जो रिजल्ट आए हैं वो जनता का रिजल्ट है। ये जनता की जीत है। ये लड़ाई मोदी बनाम जनता है।

Lok Sabha Election 2024 Result:

कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा, “यह मोदी की नैतिक हार है. जो हर जगह अपने नाम से वोट मांगते थे. हमने प्रतिकूल माहौल में चुनाव लड़ा. हमारे बैंक खाते सील कर दिए गए थे, नेताओं को जेल में डाला गया. शुरू से आखिर तक कांग्रेस पार्टी का कैंपेन सकारात्मक था. हमने महंगाई, रोज़गार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा.” खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कैंपेन किया, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा सफल रही. प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच झूठ फैलाया.”

ये लोकतंत्र की जीत है: खरगे
खरगे ने आगे कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव में हम विनम्रता से रिजल्ट स्वीकार करते हैं। यह स्पष्ट हो चुका है कि ये मैंडेट पीएम मोदी के खिलाफ है। ये मोदी जी की नैतिक हार है। हमारे खाते सीज किए गए। सरकारी एजेंसियों ने कदम-कदम पर बाधाएं डाली। ये लोकतंत्र की जीत है।

BJP ने संवैधानिक संस्थाओं पर किया कब्जा
खरगे ने कहा, “BJP ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश की. फिर लोगों को धमकाया, नहीं माने तो जेल में डाला और पार्टी भी तोड़ ली. लोगों को पता चल गया था कि अगर मोदी को बहुमत मिला, तो उसका दुरुपयोग होगा. मुझे खुशी है कि BJP अब इस षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाएगी.”

संविधान की सुरक्षा के लिए लड़ाई जारी रहेगी
अंत में खरगे ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी समेत देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं, INDIA गठबंधन के सभी साथियों और समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. खरगे ने कहा, “अभी हमारी लड़ाई अंजाम तक नहीं पहुंची है, अभी हमें लोगों के लिए, संविधान की सुरक्षा और विपक्ष के मुद्दों के लिए लड़ते रहना होगा.”

हम संविधान बचाने के लिए एकसाथ लड़े- राहुल गांधी
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “चुनाव में INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी एक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ी. हम संस्थाओं के खिलाफ लड़े. सभी संस्थाएं हमारे खिलाफ थीं.” उन्होंने कहा, “हम यह चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ें, क्योंकि उन सब पर मोदी सरकार ने कब्ज़ा कर लिया था. यह लड़ाई संविधान बचाने की थी.”

राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब इन्होंने बैंक अकाउंट सीज किए, पार्टियां तोड़ीं, तब मेरे माइंड में था कि हिंदुस्तान की जनता एकजुट होकर लड़ जाएगी. संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम हमने लिया है.”

लोगों से बात करके तय करूंगा छोड़नी है कौन सी सीट- राहुल गांधी
राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली से जीत गए हैं. राहुल गांधी से छा गया कि वायनाड और रायबरेली सीट में से कौन सी सीट छोड़ेंगे? इस पर राहुल गांधी ने कहा, “अभी कुछ तय नहीं किया है. दोनों सीटों की जनता का आभार है. मैं कौन सी सीट छोड़ूगा इस पर बातचीत करूंगा, लोगों से राय लूंगा और फिर फैसला करूंगा.”

Lok Sabha Election 2024 Result:

यहां से शेयर करें