LokSabha Election: यूपी में लगातर लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां की जा रही है। यूपी का सबसे हाईटेक जिला गौतमबुद्ध नगर माना जाता है लेकिन अब वोटिंग में अव्वल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा सीटे है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सबसे अधिक शिक्षित हैं, मगर हर चुनाव में वोटिंग करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार प्रशासन ने भी नोएडा को अव्वल लाने की कमान संभाली है। मतदाता सूची को ठीक करने के साथ-साथ सोसाइटियों में बूथ बनाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग वोट कर सकें। मतदाता पर्ची में बूथ की जानकारी होगी। सभी बीएलओ को एक-एक मतदाता तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है।
मालूम हो कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नोएडा क्षेत्र में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा सीट के चार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। यही स्थिति वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में रही। नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ। बाकी विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था। अफसरों ने बताया कि नोएडा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को ठीक कराया गया है। पिछली बार कई परिवार के सदस्यों के अलग-अलग बूथ थे, मगर अब इसमें सुधार किया गया है।
अब हर परिवार का एक ही बूथ होगा। बूथ दूर होने से मतदाता घरों से बाहर निकलने से बचते थे, लेकिन इस बार 34 सोसाइटियों में 52 बूथ बनाए गए हैं, इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। स्कूलों में बच्चों से अभिभावकों को मतदान करने की अपील करने को कहा जा रहा है। बच्चों की बात को अभिभावक नहीं टालेंगे। कॉलेज, बैंक और उद्योगों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। बीएलओ हर मतदाता के संपर्क में रहेगा।
नो योर कैंडिडेट के माध्यम देखें उम्मीदवार की कुंडली
चुनाव आयोग ने इस बार नो योर कैंडिडेट ऐप की सुविधा भी दी है। मतदाता मोबाइल में इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इससे कोई भी मतदाता किसी भी उम्मीदवार की कुंडली जान सकेगा। नामांकन करने के बाद प्रत्याशी का शपथ पत्र ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा। शपथ पत्र में प्रत्याशी की निजी जानकारी से लेकर चल-अचल संपत्ति व आपराधिक रिकॉर्ड आदि की जानकारी होगी।
यह भी पढ़े : Delhi News: पूछताछ के लिए ED के सामने आज पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, बताया गैरकानूनी
पिछले दो लोकसभा चुनाव में कहां-कितना मतदान
विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2019 वर्ष 2014
नोएडा 52.35% 53.46%
दादरी 60.85% 60.88%
जेवर 65.04% 61.83%
खुर्जा 64.73% 64.48%
सिकंद्राबाद 65.93% 64.10%