वाराणसी निर्णय को लेकर कोतवाल ने की धर्मगुरुओं से बात 

Jasrana news : व्यासजी के तहखाने में अदालत द्वारा पूजा पाठ करने की अनुमति दिए जाने पर उच्चा​धिकारियों के निर्देश पर जसराना कोतवाल ने मु​स्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की । इस दौरान उनसे सहयोग बनाए रखने की अपील की । कहा कि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का माहौल न बिगडे, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि वाराणसी कोर्ट का निर्णय आया है , जिसमें व्यासजी के तहखाने में पूजा करने का अ​धिकारी एक पक्ष को दिया गया है। कहा कि प्रशासन मामले को लेकर पूरे यूपी में नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय स्तर पर भी सोशल मीडिया एवं अन्य साधनोें पर नजर रखी जा रही है।
             इस दौरान सभी से सहयोग बनाए रखने एवं माहौल बिगाडने वालों की सूचना समय से उपलब्ध कराने का आहवान किया। मु​स्लिम धर्मगुरुओं ने कहा कि जसराना में हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द रहा है , जिसे बिगडने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान जामा मस्जिद के मौलाना हाफिज मु​ज्जिमिल, बेलमपुरी मस्जिद के मौलाना मसीहत इलाही, पोतपुरी म​स्जिद के मौलाना मुस्ताक रजा आदि ​मौजूद रहे ।
यहां से शेयर करें