नोएडा । थाना सूरजपुर पुलिस ने 2 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को बैग में छिपाने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया गया आला कत्ल बरामद किया है।बताया जा रहा है दो लाख की फिरौती लेने के लिए बच्चे का अपहरण किया गया। बाद में पुलिस के डर से उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़े : सपा-भाजपा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि 7 अप्रैल को वादी की पत्नी अपनी 2 वर्षीय बच्ची को कमरे में छोड़कर बाजार से सामान लेने गई थी। तभी अभियुक्त राघवेंद्र उर्फ राघव पुत्र सुग्रीव सिंह जो कि उसकी पड़ोस में रहता था। जबकि वह मूलनिवासी शास्त्री नगर चितबाड़ा गांव जनपद बलिया का रहने वाला है। उसने मौका पाकर बच्ची का अपहरण कर अपने कमरे में छुपा लिया था तथा बाद में पकड़े जाने के डर से बच्ची का मुंह बांधकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसे पिट्ठू बैग में छिपाकर कमरे में टांग दिया। वह उसे फेंकने की फिराक में था ।
थाना प्रभारी सूरजपुर अवधेश प्रताप सिंह की टीम ने जैसे ही बच्ची की तलाश की तो सब उसके कमरे में पिट्ठू बैग में ठगा हुआ मिला। जबकि वह महिला के परिजनों के साथ थाना आदि में भी उसकी तलाश कराने में पहुंचा था। जब पुलिस ने शव बरामद किया तो वह फरार हो गया था पुलिस उसकी तभी से तलाश कर रही थी और तभी से वह फरार चल रहा था पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त राघवेंद्र ने बताया कि उसने 2 लाख की फिरौती के चलते बच्ची का अपहरण किया था। लेकिन पुलिस के डर से वह फिरौती नहीं मांग पाया और बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने उससे घटना में प्रयोग किया गया आला कत्ल भी बरामद किया है।