Delhi NCR से चुराते थे लग्जरी गाड़ियां,पुलिस ने इस ट्रिक से पकड़ा
1 min read

Delhi NCR से चुराते थे लग्जरी गाड़ियां,पुलिस ने इस ट्रिक से पकड़ा

Greater Noida। थाना बीटा-2 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले एवं खरीददारी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर के नोएडा ,गाजियाबाद ,फरीदाबाद ,गेटर नोएडा आदि जगहों से लग्जरी गाड़ियां चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस तथा एक स्कॉर्पियो और एक ब्रेजा एक, फॉर्चून कार बरामद की है। इससे पहले दो चोरों को किया गया था गिरफ्तार।

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने  बताया कि थाना बीटा-2 के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर पहले फार्च्यून गाड़ी में सवार दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वाहन चोरों के नाम प्रवीण त्यागी पुत्र सुखवंत त्यागी निवासी ग्राम लिंक रोड गाजियाबाद तथा प्रवीण शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी साहिबाबाद जिला गाजियाबाद बताएं इनके पास से चोरी की फॉर्च्यूनर कार बरामद की। जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने गाड़ी खरीदने वाले तथा वाहन चोरी करने वाले अन्य की जानकारी दी।

यह भी पढ़े : दो लाख के लिए बच्ची का अपहरण,फिर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने पी 3 गोल चक्कर के पास से एक गाड़ी चोरी करने वाले तथा तीन गाड़ी खरीदने वाले शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया ।उनके पास से भी एक ब्रेजा कार तथा एक स्कॉर्पियो तथा एक तमंचा कारतूस बरामद किया। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया की मोहम्मद सरफराज उर्फ दिलशाद   निवासी किठौर मेरठ वाहन चोरी करता था। जबकि पकड़े गए इंद्रजीत पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी बालाजी एनक्लेव, सलाउद्दीन पुत्र अकबर निवासी हापुड़, मोहम्मद हारुन पुत्र अब्दुल चोरी के वाहन खरीदने का धंधा करते थे और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

यहां से शेयर करें