नोएडा। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया, खेल महाकुंभ के तहत स्टेडियम में बालक-बालिका वर्ग में जिला स्तरीय तीरंदाजी, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कबड्डी व नेटबॉल आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा खेल महाकुम्भ 2025 उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर खेलों के उद्घाटन की घोषणा करते हुये आकाश में गुब्बारे छोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी, जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर तथा खेलों से संबंधित प्रशिक्षणगण व खिलाड़ी उपस्थित रहे। जिला अधिकारी द्वारा इस अवसर पर नेटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों से वार्ता की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया तथा 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा को हरी झंडी दिखाकर खेल महाकुम्भ 2025 का आगाज किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में उपस्थित युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही अहम रोल है, खेलों के माध्यम से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास दोनों होता है। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नगर ने बताया कि आयोजित तीरंदाजी, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कबड्डी व नेटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर विद्यानाथ शुक्ल द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बैडमिंटन में एशियन मेडलिस्ट नीर नेहवाल, सोनाली सिंह एवं नेशनल मेडलिस्ट ताइक्वांडो कशिश को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पैरा एथलेटिक्स में खेल भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित प्रवीण कुमार, शतरंज प्रतियोगिता में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित वंतिका अग्रवाल, ब्रिज प्रतियोगिता में एशियन मेडलिस्ट आशा शर्मा एवं संबंधित अधिकारीगण के कर्मचारीगण का उपस्थित रहे।