केरल को मिली पहली वंदे भारत-वटर मेट्रो,PM Modi ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi )ने आज केरल को दो नई सौगाते दी है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जबकि वाटर मेट्रो को भी लोगों के हवाले किया है।। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।

इसकी थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री ने देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन किया। पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई यह वाटर मेट्रो सर्विस कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं। पीएम तिरुवनंतपुरम में ही देश का पहला डिजिटल साइंस पार्क का भी उद्घाटन करने जा रहे है।

यह भी पढ़े: खुशखबरी: दिल्ली में मजदूर डीटीसी बस में करेंगे फ्री यात्रा

वाटर मेट्रो है केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी यात्रा के लिए तैयार है। यह कोच्चि में और उसके आसपास के 10 टापुओं को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं, जिसकी लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट ऑफ केरल और केडब्लूएफ ने फंड किया है। केडब्लूएफ एक जर्मन फंडिंग एजेंसी है। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जैसे 11 जिलों को कवर करेगी। वहीं कोच्चि वाटर मेट्रो के अलावा प्रधानमंत्री डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ सेक्शन का रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का उद्घाटन भी किया है।

यहां से शेयर करें