Kaushambi Blast: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, एक दर्जन लोगों की मौत
1 min read

Kaushambi Blast: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, एक दर्जन लोगों की मौत

Kaushambi Blast: प्रयागराज कानपुर हाईवे पर कोखराज के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। दोपहर आग लगने के बाद तेज धमाका हुआ। इस भयानक हादसे में अभी तक 15 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है. जिसमें से 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. ये आकड़ा बढ़ भी सकता है. जबकि कई झुलस गए। घटना से नाराज लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। धमके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी।

Kaushambi Blast:

घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है. पुलिस जनता की मदद से लोगों को बचाने में जुटी हुई है. हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामाला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है. पटाखा फैक्ट्री में अभी भी 25 लोगों के फंसे होने की संभावना है. पुलिस लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है.

https://x.com/AHindinews/status/1761661754860306516?s=20

कौशांबी के खलीलाबाद निवासी शराफत अली की कोखराज के पास पटाखा फैक्ट्री है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे फैक्ट्री में 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे इसी बीच अचानक धमाके की आवाज होने लगी। तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, अंदर से शराफत अली के बेटे शाहिद और उनके भाई कौसर के साथ एक अन्य को बाहर निकाला गया है, सभी की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है.

Kaushambi Blast:

 

यहां से शेयर करें