Jasrana news : जसराना कस्बा क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है । मुस्लिम युवक हिंदू किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जानकारी होते ही आरएसएस और हिन्दू संगठन के लोग किशोरी के पिता को लेकर थाना पहुचे, मामला अलग-अलग संप्रदाय का होने पर थाना प्रभारी ने पिता की तहरीर पर आरोपी युवक का खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी और किशोरी की तलाश शुरु कर दी। मामला 10 दिन पूर्व का बताया गया है।
किशोरी के पिता ने बताया कि वह अपनी बड़ी बेटी के घर गया था दो दिन बाद लौटा गो उसकी छोटी बेटी लापता हो गई। उसकी माँ ने बताया कि स्कूल गई थी, फिर नही लौटी । उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में जानकारी हुई कि दूसरे संप्रदाय का युवक याशिम उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । पीड़ित पिता ने काफी दिनों तक अपनी पुत्री की तलाश की पर उसका पता न लगा। उसके बाद वह थाना पहुंचे । जैसे ही जानकारी हिन्दूबादी संगठन, आरएसएस व भाजपाइयों को हुई तो वह किशोरी के पिता को लेकर थाने पहुचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी व किशोरी की बरामदगी को टीमें लगा दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा ।
ये हिंदूवादी नेतागण रहे मौजूद –
हिन्दूवादी संगठन एवं भाजपा पदाधिकारियों में गजेश कुमार, ओमवीर सिंह , गोपाल शुक्ला , नेमसिंह, शिवराम, अमित गुप्ता, सुशील कुमार, गौरव हिंदू, अरविंद कुमार, पंचम सिंह, हर्ष लोधी, विनोद कुमार, नीलकमल यादव, पूरन सिंह लोधी, राहुल यादव, सत्यवीर सिंह, विनीत चौहान आदि शामिल रहे।