Greater Noida: वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा पर लगातार दिल्ली पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुण मिवुड सोसाइटी में अभिसार शर्मा के घर छापा मार कर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उन्हें उठा लिया। काफी देर तक पुलिस उनके घर में ही उनसे पूछताछ करती रही। उसके बाद साथ लेकर चली गई।
यह भी पढ़े : Gandhi Jayanti: कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
कुछ देर तक खबर फैलती रही की अभिसार शर्मा को नोएडा पुलिस में पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन उसके बाद नोएडा पुलिस ने भी स्पष्ट कर दिया कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उन्होंने इस तरह की कोई गिरफ्तारी की है। खबर लिखे जाने तक पुलिस कोशिश करती रही कि सही जानकारी जुटाई जाए। लेकिन नोएडा पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा गया तो वहां से केवल यही खबर मिली कि अभिसार शर्मा को एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन वह नहीं आ रहे थे। इससे पहले भी अभिसार पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही थी।