Jiya Khan Suicide Case:सूरज पंचोली को कोर्ट ने किया रिहा

बालीवुड अदाकारा जिया खान के आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आज इस मामले से सूरज को इस मामले से बरी कर दिया है। मामले (Case) में पूरे 10 साल बाद मुंबई के सीबीआई कोर्ट की  स्पेशल सेल ने फैसला सुनाया है। बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिया खान का बॉयफ्रेंड कहा जाता है। उन्हीं पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। हालांकि, कपल की लव स्टोरी भी बहुत चर्चा में रही थी। जिया और सूरज दोनों एक-दूसरे को फेसबुक पर दिल दे बैठे थे।

यह भी पढ़े: Greater Noida:चोर आए, 3 घंटे रूके और ले गए लाखो का माल

इस तरह शुरू हुई लव स्टोरी
बताया जा रहा है कि जिया खान और सूरज पंचोली से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुए थी। जोनों साल 2012 में फेसबुक पर मिले थे। जिया फिल्मों ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस रही हैं। उनकी खूबसूरती देख सूरज पहली नजर में ही फिदा हो गए थे। फेसबुक पर जिया और सूरज पंचोली की दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगी थी। जल्दी ही दोनों रिलेशनशिप में भी आ गए थे।

यहां से शेयर करें