Hapur:जुमे की नमाज से लौट रहे बसपा नेता सड़क दुर्घटना में मौत
1 min read

Hapur:जुमे की नमाज से लौट रहे बसपा नेता सड़क दुर्घटना में मौत

हापुड़ (Hapur)। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अर्तगत नेशनल हाइवे-9 स्थित गांव अठसेनी में मुरादाबाद शहर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बसपा नेता एहतेशाम कुरैशी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल एहतेशाम कुरैशी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

यह भी पढ़े: Jiya Khan Suicide Case:सूरज पंचोली को कोर्ट ने किया रिहा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसपा नेता एहतेशाम कुरैशी नेशनल हाईवे 9 के गांव अठसेनी में मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर गए थे। आज जुमे नमाज पढ़कर जैसे ही सड़क पार करने लगे तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। मृतक मूल रूप से मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुरा के रहने वाले थे। वह मुरादाबाद से नोएडा जाने की बात कहकर घर से निकले थे।

रास्ते में वह नमाज पढ़ने के लिए रुके थे। बसपा नेता की एक्सीडेंट में मौत की जानकारी मिलते ही उनके परिजन और समर्थक बदहवास हालत में दौड़कर हापुड़ अस्पताल पहुंचे। गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बसपा नेता घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही हाइवे की गाड़ी को भेजकर घायल को उपचार के लिए हापुड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से इलाके में मातम का माहौल है।

यहां से शेयर करें