Ghaziabad news केंद्रीय नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि तालाबों की जलधारण क्षमता बढ़ाई जाए, वर्षा जल संचयन इकाइयों का मेंटेनेंस नियमित किया जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यावरणीय निगरानी सुदृढ़ की जाए।
केंद्रीय नोडल अधिकारी अमित राज शुक्रवार को दुर्गावती सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत मोर्टा, नायफल, नाहल, उखलारसी, अत्रौली और मसूरी झील समेत वर्षा जल संचयन और तालाब पुनर्जीवन स्थलों की स्थिति की समीक्षा करते यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने नाहल तालाब, मसूरी झील और विजयनगर मियावाकी वन को उत्कृष्ट मॉडल स्थल के रूप में विकसित करने की प्रशंसा की और कई स्थानों पर ड्रेन कनेक्टिविटी, डीसिल्टेशन और ढलानों की सुरक्षा में सुधार के लिए निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Ghaziabad news
डीएम रविन्द्र कुमार मांदड ने सेक्योरिटी गार्ड और बाउन्सर्स के लिए दिए निर्देश

Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने जिले में सेक्योरिटी गार्ड और बाउन्सर्स के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों को जनसामान्य और स्थानीय निवासियों के साथ सम्मानपूर्वक और सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों की वर्दी इस प्रकार नहीं होनी चाहिए कि जनता उन्हें पुलिस या सैन्य बल का सदस्य समझे।
उन्होंने आरडब्ल्यूए, एओए, विकासकर्ताओं और निजी व्यक्तियों से अपील की कि अपने सुरक्षा कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दें और उनका आचरण नियंत्रित करें।
डीएम ने चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad news
किसी भी प्रकार समस्या हो तो लिखित में करें शिकायत: सीडीओ

Ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बैठक का आययोजन किया गया।
सीडीओ ने बैठक में सभी वेंडरों को प्रति माह 100 सोलर प्लांट स्थापित करने का निर्देश दिया और योजना में प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की।
अभिनव गोपाल ने वेंडरों से कहा कि यदि किसी समस्या का सामना हो तो लिखित शिकायत प्रस्तुत करें, ताकि उसका समाधान किया जा सके।
उन्होंने समन्वय बढ़ाकर योजना को घर-घर पहुंचाने, व्यापक प्रचार-प्रसार और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का निर्देश भी दिए।इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सह नोडल अधिकारी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी (यूपीनेडा) और इम्पैनल्ड वेंडर मौजूद रहे।
Ghaziabad news
जिले में तरणताल, जिम और खेल एकेडमी का पंजीकरण अनिवार्य:कश्यप

Ghaziabad news अपर जिलाधिकारी (नगर) विकास कश्यप ने कहा कि जिले में तरणताल, जिम और खेल एकेडमी संचालकों का पंजीकरण अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि संचालक जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन जमा करें। एडीएम (नगर) की अध्यक्षता वाली समिति निरीक्षण व सत्यापन के बाद पात्र संस्थानों को पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करेगी।
एडीएम ने स्पष्ट किया कि सोसायटी, क्लब, होटल, स्कूल, फार्म हाउस या बैंक्वेट हॉल समेत किसी भी स्थान पर बिना पंजीकरण संचालित तरणताल, जिम या खेल एकेडमी संचालित होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Ghaziabad news

