प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में रीडेवलप किए गए आईटीपीओ (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन) कॉम्प्लेक्स का उदघाटन आज शाम 6 बजे करेंगे। इससे पहले उन्होंने आईटीपीओ परिसर में हवन और पूजा की। इस कन्वेंशन सेंटर में 9 से 10 सितंबर तक 18वीं ळ-20 बैठक होगी। ये आईटीपीओ दुनिया भर में सबसे बहतरीन कन्वेंशन सेंटरो में से एक होगा।
₹2700 करोड़ में हुआ रीडेवलपमेंट
123 एकड़ में फैला यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा मीटिंग्स, इंसेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन सेंटर है। इसमें 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं। इस इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर कॉम्प्लेक्स का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसे स्टेट आफ द आर्ट की तर्ज पर बनाया गया है।
इस कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है, जो तीन च्टत् थिएटरों के बराबर है। इस कन्वेंशन सेंटर में 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी दी गई है।
प्रगति मैदान में स्थित भारत का यह आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है। यह जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है। पीएम मोदी ने 4 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया था। इसे सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट ने बनवाया है। प्रशांति निलयम सत्य साईं बाबा का मुख्य आश्रम है। यह बिल्डिंग लगभग 56 हजार 500 वर्ग फुट में बनाई गई है। इसमें दो सभागार हैं, दोनों में ही एक-एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।