चीनी गुब्बारे को नष्ट करना America के लिए नहीं था आसान!
1 min read

चीनी गुब्बारे को नष्ट करना America के लिए नहीं था आसान!

WASHINGTON. चीनी गुब्बारे को नष्ट कर देने के बाद से ही अमेरिका व चीन दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. बता दें कि अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना के ऊपर उड़ रहे एक संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे का पता चलने पर उसे अमेरिकी सेना द्वारा नष्ट कर दिया गया था. इस खबर के बाद से लगातार दोनों शक्तिशाली देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. अमेरिकी विदेश मंत्री के रद्द हुए दौरे के बीच लैटिन अमेरिका में भी एक अन्य चीनी निगरानी गुब्बारे के होने का पता चला है. वहीं निगरानी गुब्बारे को शूट डाउन न करने पर भी अमेरिकी विशेषज्ञों ने कई रोचक चीजे साझा की हैं.

यह भी पढ़ें – PM MODI बोले अब घोटाले नही बल्कि हो रहा विकास

अमेरिकी विशेषज्ञ ने शुक्रवार को कहा कि पहला चीनी निगरानी गुब्बारा जिसे पेंटागन ने संवेदनशील अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल स्थलों पर उड़ते हुए पाया, Artificial Intelligence द्वारा डायरेक्ट हो सकता है. वाशिंगटन में मैराथन इनिशिएटिव थिंक टैंक में निगरानी गुब्बारों के विशेषज्ञ विलियम किम ने एएफपी को बताया कि गुब्बारे जासूसी करने का एक बढ़िया विकल्प हैं जिन्हें नीचे गिराना मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी जासूसी के लिए इस्तेमाल होने वाली ‘सैटेलाइट’ आज पृथ्वी और अंतरिक्ष से हमला कर तबाह की जा सकती हैं, गुब्बारों के साथ ऐसा करना मुश्किल होता है. साथ ही वे आसानी से रडार पर दिखाई नहीं देते.

यह भी पढ़ें – Noida News:लेंटर मशीन में कंरट से दो की मौत, होटल मालिक-ठेकेदार पर

इससे पहले, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने राष्ट्रपति जो बिडेन को सलाह दी थी कि मलबे के गिरने के संभावित जोखिम के कारण गुब्बारे को नीचे नहीं गिराया जाना चाहिए. हालांकि एक वक्त पर अधिकारी इसे नीचे गिराने पर विचार कर रहे थे लेकिन बाद में इसके आकार का आकलन करते हुए उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि इससे जमीन पर बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.

यहां से शेयर करें